कामयाब अधिकारी हैं तल्लीन कुमार
आईएएस अधिकारी तल्लीन कुमार वर्तमान GEM में मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानी सीईओ हैं । GEM के सीईओ तल्लीन कुमार 1987 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के प्रशासनिक अधिकारी हैं। वे सरकारी प्रक्रियाओं में बदलाव और सुधार के लिए जाने जाते हैं । वे बेहिचक बदलाव की अवधारणा को लागू करने में विश्वास रखते हैं ।
प्रसासनिक अधिकारी तल्लीन कुमार का जन्म 28 जुलाई 1963 को बिहार में हुआ। उन्होंने आईआईटी कानपुर स इे लेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक और एमटेक हैं। इसके बाद उन्होंनेयूनिवर्सिटी ऑफटेक्सास सेफाइनेंस मनेैजमेंटमें एमबीए किया। आईएएस अधिकारी तल्लीन कुमार को पश्चिम बंगाल कैडर मिला । उनकी पहली पोस्टिंग एसडीओ के पोस्ट पर हुई और 1991 में उन्हें कूच बिहार का एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट बनाया गया। उसके बाद साल 1998-99 में तल्लीन कुमार को साउथ दिनाजपुर का डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट बनाया गया । वे 2003 से 2005 तक डायरेक्टर इंडस्ट्री डिपार्टमेंट रहे । 34 साल के अपने प्रशासनिक अनुभव में व राज्य और केंद्र सरकार के कई विभाग और मंत्रालय में अहम पदों पर रहे । तल्लीन कुमार 2010- 2015 कॉमर्स और इंडस्ट्री मिनिस्ट्रीमें ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर रहे । साथ ही दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरशे न लिमिटेड में मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ रहे । तल्लीन कुमार की सबसे बडे खासियत ये हैं कि वे सरकारी प्रक्रिया में हमेशा नई तकनीक के उचित प्रयोग के पक्षधर रह हैं । मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियक्तु होने स पहे ले से उन्होंने दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के वित्तीय संरचना के लिए सिंगलविंडो पोरल्ट – eBiz प्रोजेक्ट को लागू किया । इसके अलावा उन्होंने बेंगलुरु-मुंबई इकोनॉमिक कॉरिडोर, चन्नई-बेंगलुरु इकोनॉमिक कॉरिडोर और अमतृसर कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर प्रोजेक्ट का सफल नेतृत्व किया ।
तल्लीन कुमार ने 1998 में पश्चिम बंगालमें पंचायत चुनाव में वोटों की गिनती में व्यापक सुधार किया जो आज तक लागू हैं । उन्होंने राज्य में एक्साइज कमिश्नर रहते हुए राजस्व वसूली में अनियमितता को दूर करने के लिए सुधार किया जिसका रेवेनुए कलेक्शन पर प्रभावी असर हुआ। वे बंगाल में प्रिंसिपल सेक्रेटरी भी रह चुके हैं ।तल्लीन कुमार बतौर जेम के सीआईओ अपने प्रशासनिक दायित्व को ईमानदारी और निष्ठा से निभा रहे हैं। उन्होंने नॉन - फिक्शन पढ़ने और योग करने का शौक हैं । वे कभी-कभी गोल्फ भी खेलते हैं ।