दक्ष हैं वित्तीय विशेषज्ञता में एस अपर्णा

दक्ष हैं वित्तीय विशेषज्ञता में  एस अपर्णा

आईएएस अधिकारी एस अपर्णा केंद्रीय औषधि सचिव हैं ।औषधि विभाग भारत सरकार के रसायन और उर्वरक मंत्रालय के अधीन आता हैं। एस.अपर्णा ईमानदारी और संवेदनशील अधिकारी के तौर पर जानी जाती हैं।औषधि सचिव के पद पर रहते हुए देश की जरूरतों को ध्यान रखना उनकी पहली प्राथमिकता हैं। समय की पाबंद और अनुशासित जीवन जीना उनका लक्ष्य रहा हैं। 

तामिलनाडु में 14 अक्टूबर 1963 को जन्मी एस.अपर्णा पढ़ने-लिखनेमें प्रतिभाशाली स्टूडेंट रही हैं। उन्होंने जूलॉजी में स्नातक करने के बाद एमएससी और एम फिल किया। पढ़ाई में विलक्ष्णता का अंदाजा इसी सेलगा सकते हैं कि उन्होंने फ्च रें में डिप्लोमा और विक्टोरिया यूनिवर्सिटी से  एमबीए की हैं।1988 बैच की आईएएस अधिकारी को प्रशासनिक सेवा में गुजरात कैडर मिला। एस. अपर्णा तमिल, हिंदी, गुजराती, इंग्लिश और फ्च भाषा की जानकार हैं। प्रशासनिक अधिकारी एस अपर्णाने ट्निग के बाद एसडीओ के पद पर  ज्वाइन किया और 1991- 92 में सबर कांठा की असिस्टेंट कलक्टर बनाई गई। इसके बाद वे गुजरात वूमेन इकोनॉमिक डवेलपमेंट कॉरपोरशे न लिमिटेड की मैनेजिंग  डायरेक्टर बनाई गईं। एस.अपर्णा को 1994 में पहली बार वलसाड का कलक्टर बनाया गया। इस दरम्यान उन्होंंने भू राजस्व के क्षेत्र में उल्खलेनीय काम किया। वे  भरुच  में कलक्टर और गांधीनगर में डिप्टी सेक्रेटरी रही।सुश्री अपर्णाविश्व बैंक में 2017 में कार्यकारी निदशक के रूप  में भी कार्य कर चुकी हैं। इस पद पर उन्होंने भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका  का प्रतिनिधित्व किया था। 2019  में जब वह वॉशिंग्टन डीसी में विश्व बैंक में कार्यकारी निदेशक के रूप  में कार्यरत थीं तब उन्हें अपर मुख्य सचिव के रूप में पदोन्नति दी गई थी। उन्होंने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री  के प्रधान सचिव के रूप में भी अपनी सेवाएं  दीं। एस अपर्णा ने वित्त विभाग गांधीनगर में प्रिंसिपल सेक्रेटरी के पद पर रही और राज्य की वित्तीय स्थिति को मजबूत करनेमें कई कारगर कदम उठाई जिससे  उनके कार्य की जमकर तारीफ भी हुई । आईएएस एस.अपर्णावित्त सेलेकर योजना, शहरी एवं आवास विकास, कपड़ा समेत केंद्र तथा विभिन्न राज्य सरकारों के कई विभागों में अपनी सेवाएं दी हैं। देश की  फार्मास्यूयिकल्स सचिव बनाए जाने से  पहले वे फाइनेंस और इकोनॉमिक मंत्रालय  मे एक्सक्यूटिव डायरेक्टर रह चूकीं हैं। शालीन स्वभाव की एस अपर्णा की सबसे बड़ी  खासियत ये हैं कि वे टाइम फ्रेम के अंदर प्रशासनिक कार्यों को पूरा करनेमें यकीन रखती हैं।