निर्भीक और ईमानदार छवि की अधिकारी हैं विनी महाजन

निर्भीक और ईमानदार छवि की अधिकारी हैं  विनी महाजन

विनी महाजन पंजाब की पहली महिला मुख्य सचिव हैं । 1987 बैच की आईएएस अधिकारी विनी महाजन पंजाब कैडर की अधिकारी हैं । विनी महाजन का जन्म 21 अक्टूबर 1964  को पंजाब में हुआ था। उन्होंने दिल्ली के मॉर्डन स्कूल से 12वीं की पढ़ाई पूरी की और उसके बाद विनी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन और भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), कलकत्ता से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी की ।जहां उन्हें रोल ऑफ ऑनर के खिताब से भीनवाजा गया था। बाद में उन्हें विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
विनी महाजन को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति समेत कई एकेडमिक पुरस्कार मिल चुके हैं। 2000 से  2001 में वॉशिंगटन डीसी में स्थित अमेरिकी यूनिवर्सिटी में उन्हें ह्बयूर्ट हम्फ्रीफेलोशिप मिली थी। आईएएस अधिकारी विनी महाजन पहली बार जुलाई 1995 में पंजाब के रोपड़ जिले की डिप्टी कमिश्नर बनाई गई । इस पद पर वह पहली महिला थीं । पदभार संभालने के बाद एक अत्यंत प्रभावशाली और कुल साक्षरता अभियान चलाया जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय साक्षरता पुरस्कार से भी नवाजा गया। अपने 34 साल के प्रशासनिक अनुभव में व पंजाब राज्य की वह पहली विनिवश निदेशक रह चुकी हैं। उन्हें 1997 में नए श्री आनंदपुर साहिब विकास प्राधिकरण की मुख्य प्रशासक के रूप में भी नियक्तु किया जा चुका हैं । इसके बाद उन्हें 1999 में खालसा पंथ के स्थापना समारोह के आयोजन के लिए आनंदपुर साहिब फाउंडेशन की सीईओ के रूप में नियक्तु किया गया। 2019  में उन्होंने गुरु नानक देव  जी का 550 साल के उत्सव में आयोजन कमेटी के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला। फिलहाल वे  राज्य में प्रशासनिक सुधार पर काफी जोर दे रही हैं । विनी महाजन ने 2005-2012 तक तत्कालीन प्रधानमंत्री  मनमोहन सिंह के कार्यालय में अपनी सवाएं दीं। उस दौरान उन्होंने पी. एम. ओ. में वित्त, उद्योग और वाणिज्य, दूरसंचार, आई.टी. से  जुडे मामलों का कार्यभार संभाला। वह भारत सरकार की उस कोर टीम का हिस्सा रहीं जिसने वैश्विक मंदी के दौरान भारत के घरेलू वित्तीय हालात को मजबूत रखनेमें मदद की थी। इससे  पहले उन्होंने 2004-05 में वित्त मंत्रालय  के आर्थिक मामलों के विभाग में डायरेक्टर के तौर पर भी कामकिया।
उनके पिता श्री बी. बी. महाजन भी पंजाब कैडर के एक आईएएस अधिकारी थे।  1957 बैच के टॉपर और एक ईमानदार की छवि रखने वाले बी. बी. महाजन ने केंद्र सरकार के खाद्य सचिव के रूप में रिटायर होने स पहे ले पंजाब में एफ.सी.आर. समेत कई महत्वपूर्ण  पदों पर काम किया। विनी महाजन के पति दिनकर गुप्ता भी वर्तमान में पंजाब के डीजीपी के रूप में अपनी सेवाएं  दे रहे हैं। विनी महाजन पारिवारिक पृष्ठभूमि और प्रशासनिक दायित्वों के निर्वहन को प्राथमिकता देनी वाली उत्कृष्ट महिला अधिकारी हैं ।