शानदार गवर्नेंस और उत्कृष्ट सोच की शक्ति स्वरूप हैं सुप्रिया साहू

शानदार गवर्नेंस और उत्कृष्ट सोच की शक्ति स्वरूप हैं  सुप्रिया साहू

सुप्रिया साहू भारतीय प्रशासनिक सेवा की सीनियर अधिकारी हैं। वे बेहतरीन प्रशासनिक अधिकारी के तौर जानी जाती हैं क्योंकि अच्छे कार्य की सराहना करना उनकी सबसे बड़ी खासियत हैं । प्रशासनिक सेवा के प्रति उनकी रुझान शुरू से रहीलेकिन समय गुजरने के साथ वे इसकी बारिकियों को आत्मसात करते हुए तेजी से आगे बढ़ी । आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू वर्तमान में तमिलनाडु टी फेडरेशनमें प्रमुख सचिवव सीईओ हैं । 
सुप्रिया साहू का जन्म 27 जुलाई 1968 को उत्तर प्रदेश  में हुआ। वे  बचपन से ही पढ़ने लिखने में मेधावी छात्रा रही हैं । उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से  वनस्पति विज्ञान में एमएससी की डिग्री हासिल की । यूपीएससी में 1991 में सफलता मिली तो सुप्रिया को तमिलनाडु कैडर मिला। सुप्रिया हिंदी-इंग्लिश भाषा की जानकार हैं । प्रशासनिक सेवा  में कई अहम पदों पर रही सुप्रिया ज्वानिंग के बाद 1995 में एडिशनल कलक्टर बनाई गई । 1997 में काफी कम समय के लिए रक्षा विभाग में डायरेक्टर और सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट  में मैनेजिंग डायरेक्टर बनाई गई । इस दौरान उनके प्रशासनिक कार्य की तारीफ हुई ।  सुप्रिया साहू पहली बार साल 2000 में नीलगिरी जिले की कलक्टर बनाई गईं । तीन साल तक इस पद पर रही और जबरदस्त प्रशासनिक सुधार से  सबको प्रभावित किया। इसके बाद वे  राज्य में कई अहम पदों रही। वे वेलफेयर/ सोशल जस्टिस और डिपार्टमेंट  में डिप्टी सक्रेटरी, डिपार्टमेंट  ऑफ हेल्थ  एंड फेमिली वेलफेयर में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर रही। 2004 से  2006 तक सुप्रिया साहू ने चन्नई  में हेल्थ  एंड फेमिली वेलफेयर डिपार्टमेंट ज्वाइंट सेक्रेटरी का पद भार संभाली । इस दौरान स्वास्थ्य के क्षेत्र में उन्होंने उल्खले नीय योगदान दिया । इसके बाद उन्हें सोशल जस्टिस एंड इंपावरमेंट  में डायरेक्टर बनाई गईं। 2006 से  2008 तक AIDS नियत्रणं सोसाइटी की प्रोजेक्ट डायरेक्टर बनाई गई। साथ ही वे  वाटर रिसोर्स डिपार्टमेंट  में बतौर ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर रही। प्रशासनिक अधिकारी सुप्रिया साहू जुलाई 2009 में केंद्र में भेजी  गई उन्हें  सूचना और प्रसारण मंत्रालय में डायरेक्टर बनाया गया और बाद में उन्हें प्रमोट करके सूचना और प्रसारण मंत्रालय  में ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाया गया ।16 जून, 2016 को केंद्र सरकार ने सुप्रिया को दूरदर्शन का महानिदेशक  किया। उन्हें इस पद पर 3 साल के लिए प्रतिनियुक्ति के आधार पर नियक्तु किया गया था। वे  एशियन ब्रॉडक्रास्टिंग यूनियन की को-वाइस प्रेसीडेंट चुनी गई। वाइस प्रेसीडेंट के पद पर पहुंचने वाली पहली महिला का गौरव सुप्रिया साहू को हैं ।
 1991 बैच की आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू तमिलनाडु सरकार में प्रमुख सचिव व सीईओ तमिलनाडु टी फेडरशे न हैं। वे  इस पद पर रहते हुए चाय उत्पादकों की आय बढ़ाने के लिए उत्कृष्ट पहल कर रही हैं , जिसका सार्थक परिणाम दखेने को मिल रहा हैं । इससे  करीब 30000 से  ज्यादा  छोटे बड़े  चाय उत्पादकों को फायदा हो रहा हैं और करीब एक साल से  चाय उत्पादकों को अच्छी आमदनी हो रही हैं।