सुधारवादी कायशैली से पहचान बनाने वाले अधिकारी हैं मनु कुमार श्रीवास्तव

सुधारवादी कायशैली से पहचान बनाने वाले अधिकारी हैं मनु कुमार श्रीवास्तव

सख्त तेवर, सुधारवादी कार्यशैली से पहचान बनाने वाले आईएएस मनु कुमार श्रीवास्तव जिम्मेदारी को लेकर प्रशासनिक महकमें में काबिल अधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं । मनु कुमार श्रीवास्तव महाराष्ट्र कैडर के 1986 बैच के आईएएस अधिकारी हैं । प्रशासनिक सेवा के माध्यम से वे समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को मुश्किल हालात से बाहर निकालने की सोच रखते हैं और अपने काम से स्थिति को माकूल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं ।

आईएएस मनु कुमार श्रीवास्तव का जन्म 15 अप्रैल 1963 को उत्तर प्रेदश में हुआ। फिजिक्स में प्रथम श्रेणी में ग्जुएश रे न और पोस्ट ग्जुएश रे न की डिग्री हासिल की। प्रशासनिक सेवा में 1986 में सफल होने पर मनोज कुमार श्रीवास्तव को महाराष्ट्र कैडर मिला । प्रशासनिक सेवा  की ट्रेनिंग  लेने के बाद मनु कुमार की पहली पोस्टिंग असिस्टेंट कलक्टर और फिर सब डिविजनल ऑफिसर बनाए गए । 1993 में श्रीवास्तव महाराष्ट्र के धुले में ग्रामीण विकास डिपार्टमेंट में चीफ एक्जक्यूटिव ऑफिसर बनाये गये । मुंबई सिटी के ग्रामीण विकास और जल संरक्षण को उन्होंनेनए आयाम दिया। फिर मनु कुमार श्रीवास्तव को सचिवालय के प्रशासनिक विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी का कार्यभार का जिम्मा मिला ।
आईएएस मनु कुमार श्रीवास्तव को 1998 में पहली बार कोल्हापुर का कलक्टर बनाया गया । बतौर कलक्टर उन्होंने कोल्हापुर में विकास के कार्यों को प्राथमिकता दी । मनु कुमार श्रीवास्तव को इसके बाद नागपुर का कलक्टर बनाया गया। नागपुर जिला में प्रशासन और राजस्व के क्षेत्रमें उन्होंने कई शानदार कामकिए । इनके प्रशासनिक कौशल को दखे ते इन्हें नागपुर म्युनिसिपल कॉरपोरशे न का कमिश्नर बनाया गया।
मई 2008 में मनु कुमार श्रीवास्तव को शहरी विकास विभाग, मुंबई सिटी का एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाया गया। प्रशासनिक सेवा  में अपने कार्य से अलग पहचान बनाने वाले मनु कुमार श्रीवास्तव को महाराष्ट्र सरकार के टाउन एंड कंट्री हाउस प्लानिंग में एडिशनल प्रिंसिपल सेक्रेटरी का अतिरिक्त प्रभार मिला । इस दौरान भीड़ भाड वालेमुंबई सिटी के लिए शहरी आवास पर उन्होंने खास मिशन के तहत काम
किया । 2015 से  2018  तक आईएएस मनु कुमार श्रीवास्तव रजिस्ट्शरे न और रवेने्यू डिपार्टमेंट  में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी रहे। मनु कुमार श्रीवास्तव फिलहाल महाराष्ट्र सरकार के एक भरोसेमंद ऑफिसर हैं और गृह विभाग की अहम जिम्मेदारी को बतौर अपर मुख्य सचिव निभा रह हैं। राज्य के हर संवेदनशील मसलों को बडी सहूलियत से हल कर रहे  हैं । उनकी सबसे बड़ी खासियत ये हैं कि वे आम लोगों की
काफी परवाह करते हैं । संगीत में उनकी खासी रुचि हैं । उन्हें मुकेश के गाने काफी पसंद हैं। जागरूक शानदार गवर्नेंस, गंभीरता और व्यवहार कुशलता, दूरदर्शिता, उत्कृष्ट सोच , जवाबदेह कार्यशैली, अहम फैसले लेने की त्वरित क्षमता, जैसे मुख्य बिंदुओं पर किए गए फेम इंडिया मैगजीन-एशिया पोस्ट के वार्षिक सर्वे असरदार ब्यूरोक्रेट्स 2021 में मनु कुमार श्रीवास्तव ‘ जागरूक’ कैटगरी में प्रमुख स्थान पर हैं।