रूह तक पहुंचती है रूहानी सिस्टर्स की आवाज

रूह तक पहुंचती है रूहानी सिस्टर्स की आवाज

रूह तक पहुंचती है  रूहानी सिस्टर्स की आवाज

आजा वे तेनु अंखिया... " शीर्षक की सूफी गजल ने भले ही पाकिस्तानी गायक नुसरत फतेह अली की आवाज में अपनी पहचान बनायी हो, लेकिन आज की महफिलों में इसे रुहानी सिस्टर्स के नाम से ही सुना जाता है। वास्तव में इनका नाम हैं डॉ. जागृति लूथरा प्रसन्ना और डॉ. नीता पांडे नेगी। सूफी जुगलबंदी की ये जोड़ी रूहानी सिस्टर्स के नाम से मशहूर हैं। इस जोड़ी में दोनों ही गायिकाएं युवा हैं और समान रूप से प्रतिभाशाली भी हैं। दोनों ने सूफी संगीत में अपनी पहचान बनाने से पहले इसके बारे में अच्छी तरह अध्ययन किया है और दिल्ली विश्वविद्यालय से रिसर्च भी किया है।  दोनों ही गायिकाएं संगीत की सूफी परंपरा में पूरा विश्वास रखती हैं। रूहानी सिस्टर्स दो समान रूप से प्रतिभाशाली कलाकारों का एक सुंदर मिश्रण हैं, जो एक-दूसरे के बराबर तो हैं ही, एक दूसरे की पूरक भी हैं। दोनों एक ही समय में गायन की अलग-अलग शैलियों के साथ एक-दूसरे की ऐसी जुगलबंदी पेश करती हैं कि सुनने वाले मंत्रमुग्ध रह जाते हैं। जब वे गाती हैं, तो श्रोता निश्चित रूप से जान जाते हैं कि ये रूहानी बहनें ही हैं। एक और बात जो उन्हें दूसरे गायकों से अलग बनाती है वह यह है कि अपनी शानदार आवाज के अलावा, वे अपने गीतों को खुद ही अपने गीत भी लिखती हैं।दोनों को दिल्ली विश्वविद्यालय से सूफी संगीत में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल है। रूहानी सिस्टर्स ने ढाका और चटगांव, बांग्लादेश,अजमेर,राजस्थान में अंतर्राष्ट्रीय सूफी महोत्सव, हरिद्वार में महाकुंभ और नोएडा लोक मंच में अंतर्राष्ट्रीय सूफी और लोक उत्सव के अलावा भी कई अन्य बड़े मंचों पर  अपनी कला का प्रदर्शन किया है। 

रूहानी सिस्टर्स अपनी बुलंद आवाज़ में सही ताल और अपनी ख़नकती आवाज़ से सूफी संगीत के जरिये लोगों की रूह को छू लेती हैं। "शाहों में शाह, मर्दों में मर्द है, वलियों में वली है, उसका नाम वली है..."  जैसी प्रचलित कव्वालियों को दोनों इतनी मौलिकता से पेश करती हैं कि वो श्रोताओं को नयी लगने लगती है। डॉ. जागृति और डॉ. नीता भले ही सगी बहनें ना हों, लेकिन सूफी संगीत के लिए उनके प्यार ने उन्हें एक साथ रूह से जोड़ दिया है और एक साथ एक मंच पर ला खड़ा किया है। इसीलिए इन रूहानी सिस्टर्स को 'द फीमेल वॉयस ऑफ सूफ़ीज़्म' कहते हैं।

25 सशक्त महिला 2020 के फेम इंडिया - एशिया पोस्ट सर्वे में रूहानी सिस्टर्स "उत्कृष्ट" कैटगरी में प्रमुख स्थान पर है ।