अध्यात्म के ज़रिये मानव कल्याण को समर्पित: ब्रह्मकुमारी शिवानीजी

अध्यात्म के ज़रिये मानव कल्याण को समर्पित: ब्रह्मकुमारी शिवानीजी

अध्यात्म के ज़रिये मानव कल्याण को समर्पित

 

 बीके (यानी ब्रह्मा कुमारी) शिवानी के नाम से मशहूर इन अध्यात्मिक शिक्षिका के दुनिया भर में करोड़ों फॉलोवर्स हैं। वे लोक-कल्याण के लिये अपना सारा जीवन समर्पित कर चुकी हैं और अपने प्रवचनों के द्वारा लोगों को अध्यात्म से जुड़कर अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिये प्रेरित करती रहती हैं।

 

19 मार्च, 1972 को पुणे शहर में एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मी शिवानी बचपन से ही मेधावी छात्रा रही हैं। उन्होंने इंटरमीडियेट के बाद इंजीनियरिंग में दाखिले की परीक्षा अच्छे नंबरों से पास की और वर्ष 1994 में पुणे विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की। वे इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं और उन्होंने भारतीय विद्यापीठ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पुणे में बतौर प्राध्यापक दो साल तक छात्रों को शिक्षा भी दी।

 

महज 23 साल की उम्र में उन्होंने दो हफ्ते में एक बार ब्रह्मा कुमारीज़ के प्रवचनों में जाना शुरू कर दिया। यहीं से उनका ब्रह्मा कुमारीज़ की तरफ झुकाव शुरू हुआ और उन्होंने संस्था में अपने तकनीकी ज्ञान का योगदान देना शुरू किया।  

 

वर्ष 2007 में एक नये शो की शुरुआत हुई ‘अवेकनिंग विद ब्रह्मकुमारीज़’,  ये शो अभिनेता सुरेश ओबरॉय द्वारा होस्ट किया गया। ये कार्यक्रम सिस्टर शिवानी की सरल शैली और मधुर आवाज के कारण  बेहद लोकप्रिय रहा । बातचीत की इस टीवी सीरीज को वर्ष 2015 में ‘हैप्पीनेस अनलिमिटेड:अवेकनिंग विद ब्रह्माकुमारीज़’ नाम की किताब में संकलित भी किया गया जो बेस्टसेलर साबित हुई। वर्ष 2014 में, आध्यात्मिक चेतना सशक्त बनाने में उत्कृष्टता के लिये उन्हें ऑल लेडीज़ लीग द्वारा 'दी डियाडे एचीवर्स अवॉर्ड' की महिलाओं के साथ सम्मानित किया गया। वे पब्लिक सेमिनार और टेलीविज़न कार्यक्रमों के ज़रिये मोटिवेश्नल कोर्सेज चलाती हैं। 

 

ब्रह्मा कुमारी शिवानी भारत और विदेश में अंगदान से लेकर पैरेंटिंग तक पर आयोजित चैरिटेबल इवेंट्स में हिस्सा लेती रही हैं। वे प्रज्ञापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से वर्ष 1995 से अध्यात्म शिक्षिका के रूप में जुड़ी हुई हैं और वर्ल्ड साइकियैट्रिक एसोसिएशन की गुडविल ऐम्बेसेडर भी हैं। वर्ष 2014 में, उन्हें एसोचैम लेडीज़ लीग द्वारा आध्यात्मिक चेतना को सशक्त बनाने में उत्कृष्टता के लिये 'द वुमन ऑफ़ डिकेड अचीवर्स अवार्ड' से सम्मानित किया गया।  शिवानी जी लोगों को जीवन जीने की कला सिखाती हैं।

शक्तिशाली नारी शक्ति 2020 के सर्वे " नारायणी नमः" में फेम इंडिया मैगजीन और एशिया पोस्ट सर्वे द्वारा समाजिक स्थिती , प्रभाव , प्रतिष्ठा , छवि , उद्देश्य , समाज के लिए प्रयास , देश के आर्थिक और राजनीतिक व्यवस्था पर प्रभाव जैसे दस मानदंडों पर किए गए स्टेकहोल्ड सर्वे में देश की प्रमुख 20 शक्तिशाली नारी में ब्रह्मकुमारी शिवानी प्रमुख स्थान पर है ।