प्रशासनिक तजुर्बेदार अधिकारी-मनोज कुमार दास

प्रशासनिक तजुर्बेदार अधिकारी-मनोज कुमार दास

मनोज कुमार दास भारतीय प्रशासनिक सेवा के सीनियर अधिकारी हैं । फिलहालवे गुजरात के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव हैं । आईएएस अधिकारी मनोज कुमार दास इससे पहले गुजरात में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के पद पर थे । इनकी छवि लगनशील और ईमानदार ऑफिसर की हैं । 
मनोज कुमार दास का जन्म 20 दिसंबर 1966 को बिहार में हुआ। दास ने 1990 में यूपीएसी की परीक्षामें क्वालिफाई किया और उन्हें गुजरात कैडर मिला। ट्रेनिंग के बाद उन्होंने डिप्टी डवेलमेंट ऑफिसर के पद पर अपनी प्रशासनिक सवा की शुरुआत की।मनोज कुमार दास जामनगर और जूनागढ़ में डिस्ट्रिक डवेलपमेंट ऑफिसर के पद पर रहे और दो नों जिलो को इन्होनें विकास के नई मुकामतक पहुंचाया। इनके प्रशासनिक क्षमता को दखे ते हुए 1997 में पोरबंदर का कलक्टर बनाया गया। 1998 नवंबर तक मनोज कुमार दास इस पद पर रहे और  अपने प्रशासनिक दायित्वों से लोगों की समस्याओं का निराकरण और प्रशासन को दुरुस्त किया। 1998 के आखिर में उन्हें अहमदाबाद के म्युनिसिपल एडमिनिस्ट्शरे न में डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर के पद पर तनैातकिया गया । एक सालतक इस पद पर रहने के बाद उनका ट्रांसफर बतौर कलक्टर बनासकाठा कर दिया गया । आईएएस मनोज कुमार दास की प्रशासनिक सेवा में राजस्व प्रशासन, अरबन मनेैजमेंट और सिविक मसलों, लॉ एंड ऑर्डर और आपदा प्रबंधन में विशषेज्ञता हासिल हैं। इस वजह से  वे गुजरात और केंद्र सरकार में कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं । 2003  में दास की केंद्र में प्रतिनियुक्ति की गई। इस दौरान वे  गृह मंत्रालय  में डिप्टी सेक्रेटरी और 2004 से  2006  तक गृह मंत्रालय  में होम अफेयर्स के डायरेक्टर के पद पर रह। इसके बाद  मनोज कुमार दास को वापस गुजरात भेजा  गया , इस बार उन्हें म्युनिसिपल कमिश्नर वडोदरा बनाकर भजा गया,वडोदरा में शहरी विकास और म्युनिसिपल कॉरपोरशे नमें बड़ी जिम्मेदारी के साथ विकास के कार्यों को आग बढ गया।  
वे  करीब पांच साल तक यहां इस पद पर रहे । फिर मनोज कुमार दास को सूरतमें शहरी विकास और हाउसिंग डिपार्टमेंट  का म्यूनिसिपल कमिशनर बनाया गया। इस दौरान भी विकास कार्यों को नई दिशा मिली। इसके बाद वे  गुजरात के गांधीनगर में ज्वाइंट एमडी एनर्जी केमिकल डिपारम्ट , गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड, प्रिंसिपल सेक्रेटरी फूड, सिविल सप्लाइज एंड कंज्यूमर अफेयर्स , प्रिंसिपल सेक्रेटरी माइंस रह चुके हैं । कोरोना संक्रमण के दौर में बेलगाम कोरोना पर काबू करने के लिए बीते साल अगस्त में मुख्यमंत्री  विजय रुपानी की प्रिंसिपल सेक्रेटरी उन्हें बनाया गया। आईएएस मनोज कुमार दास 31 साल के प्रशासनिक तजुर्बा स गुजरात को नई बुलंदियों  पर पहुंचाने के लिए तनमययता से  काम करने के लिए जाने जा रह हैं ।