बेहतर संवाद क्षमता के धनी- अरविंद श्रीवास्तव

अरविंद श्रीवास्तव बेहद गंभीर स्वभाव के प्रशासनिक अधिकारी हैं। सुधारवादी और वास्तविकता के धरातल पर काम करने की सोच उन्हें दूसरे आईएएस अधिकारी से अलग बनाती हैं। आईएएस अरविंद श्रीवास्तव इस वक्त प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में संयुक्त सचिव के पद पर हैं आर्थिक कार्य विभाग के संयुक्त सचिव अरविंद श्रीवास्तव को पीएमओ में संयुक्त सचिव बनाकर अहम जिम्मेदारी दी गई हैं। जिसे पूरा करने के लिए वे काफी शिद्दत से काम करते हैं।
अरविंद श्रीवास्तव का जन्म 16 जनवरी 1971 को उत्तर प्रदेश में हुआ। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से 1988-92 में सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की। इसके बाद अरविंद श्रीवास्तव ने 1994 बैच में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की और उन्हें कर्नाटक कैडर मिला। उनकी हिंदी, इंग्लिश और कन्नड़ भाषा में अच्छी पकड़ हैं। प्रशासनिक सेवा के दौरान भी उनकी पढ़ाई में गहरी दिलचस्पी रही और कर्नाटक स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्समें एमए की डिग्री हासिल की।इसके बाद यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से फाइनेंस में एमएससी किया।
आईएएस की ट्निंग के बाद अरविंद श्रीवास्तव असिस्टेंट कमिश्नर बनाए गए। उसके बाद उन्हें डिप्टी सेक्रेटरी फाइनेंस बनाया गया। वे डिप्टी सेक्रेटरी बैंगलोर के पद पर भी रहे । अगस्त 2000 से 2002 तक वे मुख्यमंत्री के डिप्टी सेक्रेटरी रहे । समय के साथ प्रशासनिक अनुभव बढ़ने पर उन्हें बेल्लारी में पंचायती राज विभाग का सीईओ बनाया गया। साल 2003 से 2005 तक वे दक्षिण कन्नड़ में डिप्टी कमिश्नर के पद पर रहे और इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक सुधार को प्राथमिकता दी। अरविंद श्रीवास्तव इसके बाद बेल्लारी के डिप्टी कमिश्नर बनाए गए ।इस दौरान उन्होंने भूराजस्व के बढ़ानेमें अतुलनीय योगदान दिया। प्रशासनिक अधिकारी अरविंद श्रीवास्तव की इकोनॉमिक्स में अच्छी पकड़ रही हैं। लिहाजा आर्थिक सुधार के मद्देनजर कर्नाटक में कई अहम दायित्वों को उन्होंने बखूबी निभाया। वे मैनेजिंग डायरेक्टर शहरी विकास , ज्वाइंट सेक्रेटरी शहरी विकास ,मैनेजिंग डायरेक्टर फाइनेंस डिपार्टमेंट बैंगलोर, ज्वाइंट सेक्रेटरी बजट बैंगलौर के पद रहे । इसके साथ एशियन डवेलपमेंट बैंक में डवेलपमेंट ऑफिसर के पद पर भी रह चुके हैं।
1994 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी श्रीवास्तव को मई 2018 में केंद्र में भेजा गया । वे वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के विभाग में संयक्तु सचिव बनाए गए और उन्होंने इस साल आम बजट बनाने में अहम भूमिका अदा की थी। सितंबर 2019 में अरविंद श्रीवास्तव को पीएमओ में संयक्तु सचिव बनाया गया। उन्हें कैबिनेट अफेयर्स की अहम जिम्मेदारी दी गई । मार्च 2021 में उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम में एडिशनल सेक्रेटरी बनाया गया। फिलहाल वे पीएमओ में आम प्रशासन की देखरेख का जिम्मा सभाल रह हैं।