भारतीय फिल्म व संगीत जगत के सफल कारोबारी भूषण कुमार

भारतीय फिल्म व संगीत जगत के सफल कारोबारी भूषण कुमार

भारतीय सिनेमा और मनोरंजन जगत में टी सीरीज एक ऐसा नाम है जिसके बिना इसकी कल्पना भी अधूरी है। इस विश्वविख्यात कंपनी के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार एक फिल्म निर्माता-निर्देशक और म्यूजिक प्रोड्यूसर के तौर पर बॉलीवुड में मशहूर हैं। वे कम उम्र में ही बुलंदियों पर पहुंच गये हैं। उनका परिवार संगीत के क्षेत्र  में पहले से ही मशहूर रहा है।

 भूषण कुमार हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्माता और टी सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार के बेटे हैं। उनका जन्म  27 नवंबर 1977 को दिल्ली में हुआ था। 1997 में पिता गुलशन कुमार की हत्या के बाद भूषण ने अपने पिता के संगीत फर्म टी सीरीज का कार्यभार  संभाला।  डिजिटल डोमेन में टी सीरीज की उपलब्धियों, दुनिया के सबसे बड़े यू ट्यूब चैनल और भारतीय सिनेमा में अपने योगदान के चलते भूषण कुमार ब्लूमबर्ग इनोवेटर्स सूची में भी  जगह बनाने में कामयाब हो चुके हैं। 

भूषण कुमार ने अचानक आयी जिम्मेदारी को बहुत ही मजबूती के साथ निभाया। उन्होंने टी- सीरीज को आगे बढ़ाने के लिए पूरी शिद्दत के साथ काम की। पिता की विरासत को आगे बढ़ाया। भूषण कुमार ने टी-सीरीज के प्रबंध निदेशक होने के नाते अपनी कंपनी के कारोबार को सीडी, कैसेट, वीडियो-ऑडियो टेप, इलेक्ट्रॉनिक्स और फिल्म निर्माण में बढ़ाया । यही नहीं उन्होंने मोबाइल मीडिया, डिजिटल, सैटेलाइट रेडियो और एफएम रेडियो जैसे फिल्म निर्माण के लिए कारगर नए मीडिया रूपों में साउंड ट्रैक की परिवर्तन और  नए इनोवेशन के जरिए अपने कारोबार को काफी तेजी से बढाया और अपनी अलग पहचान बनाई। म्युजिक इंडस्ट्री में अहम योगदान के लिए और भारतीय संगीत को विदेशों में लोकप्रिय बनाने के लिए भारत सरकार ने उन्हें इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सॉफ्यवेयर निर्यात संवर्धन परिषद् में शामिल कर सम्मानित किया है।
 
भूषण कुमार ने कई फिल्में प्रोड्यूस भी की हैं जो रुपहले पर्दे पर खासे कामयाब रहे। तुम बिन, लकी, डार्लिंग, कर्ज, भूल-भूलैया, पटियाला हाउस, भूतनाथ रिटर्न्स  और मुगल (जो फिलहाल जारी है) जैसी करीब दो दर्जन सफल फिल्में बनायी हैं। वे फिल्म और संगीत में के क्षेत्र में कुछ नया करने के लिए जाने जाते हैं। साउंडट्रैक में अलग हटकर सुपर हिट देने की ख्वाहिश रखते हैं। भारतीय संगीत उद्योग में नयी प्रतिभाओं कों प्रोत्साहित करने में हमेशा आगे रहते हैं। एक टीम के रूप में, टी-सीरीज को वैश्विक दर्शकों तक पहुंचाने के मामले में वे तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।

भूषण कुमार बेहद मिलनासार स्वभाव के व्यक्ति हैं। मेहनत को सफलता का मूलमंत्र मानते हैं। अपनी टीम को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं।  देश दुनिया में अपनी फिल्म और संगीत को उपलब्ध कराने में तेजी से कार्य कर रहे हैं। इसमें उनकी मां और पत्नी  दिव्या खोसला का काफी अहम योगदान है। भूषण को किताब पढ़ने और यात्रा का शौक है।  उन्हें 2016 में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में फिल्म "रॉय" के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत एल्बम पुरस्कार से नवाजा गया जबकि फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2018 में "हिंदी मीडियम" के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया