विकास की परिभाषा गढ़ते हैं कुलदीप रांका

प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप रांका राजस्थान के मेट्रोमैन के तौर पर जाने जाते हैं । प्रशासनिक दक्षता की वजह से वे राज्य में कई अहम पदों पर रह चुके हैं। कुलदीप रांका अनुशासनप्रिय और सरकार की नीतियों को आगे बढ़ाने में कोई कोताही नहीं करते हैं।वे पारदर्शी और गुड गवर्नेंस हिमायती हैं और वर्तमान में राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रमुख सचिव हैं ।
कुलदीप रांका बचपन से ही लोगों की सेवा को अहमियत देते हैं और इसी मंशा से उन्होंने प्रशासनिक सेवा को अपना ध्येय बनाया। कुलदीप मलतू : राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले हैं, उनका जन्म 5 जनवरी 1972 को हुआ। कंप्यूटर साइंस में बीटेक के बाद रांका ने सिविल सर्विस की तयैारी जयपुर के सूचना केंद्र के पुस्तकालय व वाचनालय में पढ़ाई कर की। 1994 बैंच में यूपीएससी की परीक्षामें सफलता मिली और राजस्थान कैडर मिला ।
होम स्टेट में कुलदीप रांका की ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्टिंग अजमेर में हुई। करीब तीन साल तक अजमेर में एसडीओ रह। उसके बाद उन्होंने जयपुर में पर्सनल मनेैजमेंट विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर रह। पहली बार वे बूंदी के कलक्टर बनाए गए। इसके बाद इनकी प्रशासनिक दक्षता को नई पहचान मिली और वे जैसलमेर और पाली के कलक्टर रहे । साल 2005 से 2008 तक कुलदीप रांका जयपुर में इंडस्ट्रीयल डिपार्टमेंट में मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर रहे । वे उदय पुर और जयपुर में भी जिलाधिकारी के पद पर रहे । मई 2011 से जून 2013 तक आईएएस अधिकारी कुलदीप रांका जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरशेन के मैनेजिंग डायरेक्टर रहे । रांका ने ही मेट्रो के एमडी रहते हुए इसके प्रथम चरण का रोडमैप ही तयैार नहीं किया था, इसेधरातल पर उतारा भी था। मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को शुरू करने और इसकी मार्गमें आई तमाम बाधाओं को दूर करने के लिए होनहार आईएएस अधिकारी कुलदीप रांका का कार्यकाल बहद शानदार रहा। इसके बाद उन्हें सिविल डिफेंस डिपार्टमेंट में ज्वाइंट सेक्रेटरी की जिम्मेदारी मिली । प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप रांका राज्य में कई अहम पदों पर रह चुके हैं । वे राज्य में एग्रीकल्चर एंड हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट में कमिश्नर, ज्वाइंट सेक्रेटरी और महिला और बाल कल्याणविभाग में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर रह चुके हैं। वे मैनेजिंग डायरेक्टर ट्रांसपोर्ट जयपुर और राजस्थान भी रहे । साल 2018 में पर्यावरण और वन विभाग के प्रिसिंपल सेक्रेटरी बनाए गए। इसके बाद उन्हें प्रिंसिपल सेक्रेटरी टूरिज्म और आर्ट एंड कलचर की जिम्मेदारी मिली, इनकी प्रशासनिक कौशल को दखे ते हुए दिसंबर 2018 में प्रिंसिपल सेक्रेटरी मुख्यमंत्री बनाया गया। तब से 1994 बैच के आईएएस अधिकारी कुलदीप रांका राजस्थान के रहने वाले पहले अधिकारी हैं, जो सीएमओ के प्रमुख सचिव बने हैं,जब राजस्थान का कोई मलू निवासी सीएम का प्रमुख सचिव बना हैं ।