सफलता का दूसरा नाम बन चुके हैं फिल्म निर्देशक, लेखक लव रंजन

सफलता का दूसरा नाम बन चुके हैं फिल्म निर्देशक, लेखक लव रंजन

सफलता का दूसरा नाम बन चुके हैं फिल्म निर्देशक, लेखक लव रंजन

कहते हैं फिल्में समाज का आईना होती हैं और इसमें वही सफल हो पाता है जो समाज को अचछी तरह समझता हो. इस बेहद कड़े मुकाबले वाले फील्ड में अगर कोई नौजवान अपने कदम जमा लेता है तो वह किसी करिश्मे से कम नहीं. ऐसा ही एक करामात कर दिखाया है फिल्म निर्माता, निर्देशक और स्क्रिप्ट राइटर लव रंजन ने. आज की तारीख में वे हिन्दी सिनेमा के क्षेत्र में एक जाना-माना नाम बन चुके हैं. युवा वर्ग के प्रेम और विवाह जैसे हल्के-फुल्के विषय पर बनी अपनी पहली फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से ही उन्होंने बॉलीवुड में धूम मचा दी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो धमाल मचाया ही, बॉलीवुड में इतिहास भी रच दिया. इसके बाद आई 'सोनू के टीटू की स्वीटी' को भी बड़ी कामयाबी मिली और फिल्म ब्लॉक बस्टर साबित हुई. इसकी स्क्रिप्ट लव ने खुद ही लिखी थी. 'प्यार का पंचनामा-2' और 'आकाशवाणी' ने भी सफलता हासिल करने के साथ-साथ जनमानस में अपनी अमिट छाप छोड़ी. उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले लव ने शुरूआती पढ़ाई सेंट पॉल ऐकेडमी से की. आगे की पढ़ाई दिल्ली विश्विद्यालय के हिंदू कॉलेज से करने के बाद फिल्म निर्देशन के गुर सीखने के लिए उन्होंने फिल्म गुरू संदीप मारवाह की प्रतिष्ठित एशियन अकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीवीजन का रुख किया और वहां से अच्छी रैंकिंग के साथ डिग्री हासिल की. अपनी फिल्मों के लिए लव बहुत आम लेकिन खास विषय चुनते हैं. उनकी फिल्मों पर लीजेंड्री निर्देशक हृषिकेश मुखर्जी की छाप दिखती है जिनकी फिल्मों में कोई विलेन नहीं होता था. लव की फिल्मों की खासियत ये है कि इनके केंद्र में शहरी युवा होते हैं. वे किरदारों को पर्दे पर इस तरह उकेरते हैं कि हर उम्र के लोगों को वे अपने आसपास ही जीवंत महसूस होते हैं. लव के निर्देशन का ही कमाल था कि उनके साथ काम करने वाले नये कलाकार आज बॉलीवुड में स्टार बन चुके हैं. रोम कॉम के महारथी माने-जाने वाले डायरेक्टर लव रंजन की फिल्मों के एक-एक सीन हर दर्शक के दिलो दिमाग में बैठ जाता है. ऐसे में उनकी फिल्मों में नजर आने वाले कलाकार भी लोगों के दिलों में अलग जगह बना लेते हैं. 2011 में अपने फिल्मी करियर की शुरूआत में बतौर निर्देशक 'प्यार का पंचानामा' की सफलता के बाद लव ने 2012 में फिल्म निर्माण में भी हाथ आजमाया. उन्होंने अपने बचपन के दोस्त अंकुर गर्ग के साथ मिलकर लव फिल्म्स की शुरूआत की. इसमें उन्होंने वेब सीरीज लाइफ सही है बनायी जो काफी लोकप्रिय हुई. दे दे प्यार दे उनकी हालिया रिलीज फिल्म है. जिसमें बॉलीवुड स्टार अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा तुर्रम खां, जय मम्मी दी और मलंग उनकी आने वाली फिल्म हैं. जिनमें रणबीर कपूर, अनिल कपूर और राजकुमार राव जैसे बड़े स्टार नजर आयेंगे.

यूथ आइकॉन " युवा" 2019 के इस सर्वे में फेम इंडिया मैगजीन – एशिया पोस्ट ने नॉमिनेशन में आये 300 नामों को विभिन्न मानदंडों पर कसा , जिसमें सर्वे में सामाजिक स्थिति, प्रतिष्ठा, देश की आर्थिक व राजनीतिक व्यवस्था पर प्रभाव, छवि, उद्देश्य और प्रयास जैसे दस मानदंडों को आधार बना कर किये गये स्टेकहोल्ड सर्वे में लेखक लव रंजन प्रमुख स्थान पर हैं |