बेहतर संवाद क्षमता के धनी हैं अनुपम कुमार
बेहतर संवाद क्षमता के धनी हैं अनुपम कुमार
असरदार ब्यूरोक्रेट्स में एक नाम अनुपम कुमार का है , बिहार के मुख्यमंत्री के सचिव 2003 बैच के अनुपम को सुलझा हुआ और कर्त्तव्यनिष्ठ ब्यूरोक्रेट माना जाता है । उत्तर प्रदेश के मूल निवासी अनुपम कुमार ने लखनऊ विश्वविद्यालय से फिजिक्स में अव्वल दर्जे से एमएससी किया है ,पोस्ट ग्रैजुएशन के बाद इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय में ही भैतिकी विभाग में अध्यापन का कार्य भी किया।
वे सिविल सर्विसेज के लिए 2003 में चुने गए। बिहार कैडर मिला और पहली पोस्टिंग सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट के तौर पर वेस्ट चंपारण फिर हिलसा में हुई । कार्यकाल छोटा पर बेहद प्रभावशाली रहा । 2008 में नालंदा और फिर 2009 में रोहतास की जिम्मेदारी जिलाधिकारी की जिम्मेदारी मिली । करीब साढ़े तीन वर्ष ये रोहतास के जिलाधिकारी रहे और इस दरम्यान अपनी कुशल नीतियों से रोहतास को बहुत हद तक नक्सल की समस्या से निजात दिलाने में सफल रहे हैं। जमीन के वितरण, विकास कार्यों तथा खेलकूद को बढ़ावा देना आदि के माध्यम से इन्होंने युवाओं का ध्यान संरचनात्मक कार्य में लगाया। इन्हे 2013 में मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी बनाया गया , अनुपम ने शानदार गवर्नेंस और कार्य कुशलता से आम जनता से जुड़े और विकास के कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए ।मुजफ्फरपुर में इनके कार्यकाल के दौरान कांटी थर्मल पावर प्लांट हेतु अनेक बाधाओं को दूर किया तथा दो यूनिट्स को पुन: चालू कराने हेतु सभी आवश्यक सहयोग प्रदान किए गए। इनका यह कार्यकाल पांच सालों का रहा। मृदुभाषी एवं मिलनसार अनुपम कुमार की पोस्टिंग जहां भी रही है, वहां के जनमानस पर इन्होने अपनी अमिट छाप छोड़ी है। जिले में आमजनों से प्रतिदिन सुव्यवस्थित रुप से बड़ी सरलता से मिलते थे।
ये बिहार में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक और ट्रांस्पोर्ट कमिश्नर के पद पर भी रहे हैं । परिवहन विभाग को इ-प्लेटफार्म पर लाने, प्रदूषण रहित इलेक्ट्रनिक वाहनों को बढ़ावा देने तथा पूर्ण पारदर्शी तरीके से परमिट देने हेतु इन्होने काफी कार्य किया ।
वर्तमान में अनुपम मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव के साथ ही राज्य के जनसंपर्क विभाग के सचिव भी है ।उन्हें संवाद समिति के प्रबंध निदेशक के साथ ही नालंदा का प्रभारी सचिव भी बनाया गया है ।
हर पद पर अपनी जवाबदेह बेहद कुशलतापूर्वक और दूरदर्शिता के साथ निभा रहे अनुपम कुमार राज्य के मुख्यमंत्री के विश्वस्त ब्यूरोक्रट में शामिल हैं ।