युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं स्मिता सबरवाल की कार्ययोजनाएं

युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं स्मिता सबरवाल की कार्ययोजनाएं

युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं स्मिता सबरवाल की कार्ययोजनाएं

23 वर्ष की आयु में आईएएस परीक्षा पास करने वाली स्मिता सबरवाल ने यूपीएससी के अॉल इंडिया रैंकिंग में चौथे स्थान पर थी ।  ये तेलंगाना कैडर की 2001  बैच की आईएएस अधिकारी हैं। वे लोगो में "पीपल्स ऑफिसर"नाम से भी  लोकप्रिय रही हैं। वर्तमान में स्मिता मुख्यमंत्री कार्यालय में सेक्रेटरी के पद पर हैं । 19 जून 1977 में दार्जिलिंग में जन्‍मी स्मिता सबरवाल हैदराबाद के सेंट फ्रांसिस डिग्री कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएट हैं । वे यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाली सबसे कम उम्र के अधिकारियो में भी शामिल हैं। 

 इनकी पहली नियुक्ति चित्तूर जिले में बतौर सब-कलेक्टर हुई । जहां उन्हें भूमि अधिग्रहण प्रबंधन और  प्रशासन में अच्छा कार्य किया । इसके बाद उन्होंने ग्रामीण विकास क्षेत्र में बतौर परियोजना निदेशक, डीआरडीऐ में कार्य किया। वारंगल में नगर निगम आयुक्त के रूप में उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान "फण्ड योर सिटी" नामक एक योजना शुरू की , जिसके अंतर्गत बड़ी संख्या में सार्वजानिक उपयोग के कार्य पीपीपी मोड में करवाया गया ।  इसके बाद उन्होंने वाणिज्य कर, विशाखापट्नम में बतौर उपयुक्त पद संभाला और कुरनूल व हैदराबाद के संयुक्त कलेक्टर के रूप में भी सेवा की। फिर उन्हें अप्रैल 2011 में करीमनगर जिले का डीएम बनाया गया । जहाँ उन्होंने स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र बेहतरीन कार्य किया । यहां उन्होंने हेल्थ केयर सेक्टर में 'अम्माललाना' प्रोजेक्‍ट की शुरुआत की. इस प्रोजेक्‍ट की सफलता के चलते स्मिता को प्राइम मिनिस्टर एक्सीलेंस अवार्ड भी दिया गया. स्मिता के करीमनगर में बतौर डीएम तैनात रहने के दौरान ही करीमनगर को बेस्ट टाउन का भी अवॉर्ड भी मिला चुका है । ई गवर्नेंस के उपयोग में इनकी कोई सानी नहीं रही है , स्काइप के जरिए इन्होने सरकारी डॉक्टरों की निगरानी कर डिस्ट्रिक्ट में पब्लिक हेल्थ केयर को पूरी तरह बदल दिया। स्पेशल डिज़ाइन किए गए सॉफ्टवेयर के माध्यम से गवर्नमेंट स्कूलों के परर्फोमेंस की सर्विलांस से इन्होने जिलाधिकारी के तौर पर कार्य करते हुए  करीमनगर और मेडक जिले की व्यवस्था को बदल दिया , इनके कार्यकाल के दौरान ये दोनों जिलों ने  राज्य में शीर्ष स्थान बनाया । स्मिता सभरवाल  2013 में भारत की ई-स्वस्थ्य श्रेणी में डिजिटल पहल के लिए 2013 में और सर्वश्रेष्ठ जिले के लिए मुख्यमंत्री से  21 पॉइंट फ्लैगशिप अवार्ड 2011-12 से भी सम्मानित की जा चुकी है ।