केरल की बेहतर अर्थव्यवस्था की जिम्मेदारी है मनोज जोशी पर
केरल की बेहतर अर्थव्यवस्था की जिम्मेदारी है मनोज जोशी पर
केरल के वित्त सचिव मनोज जोशी को राज्य सरकार ने अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी दी गई है और 52 वर्षीय जोशी उस पर पूर्णतः खरे उतरे । केवल 22 वर्ष की आयु में यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाले मनोज जोशी राजस्थान के रहने वाले हैं । वर्ष 1989 में सिविल सर्विस कम्पलिट करने के बाद उन्हें केरल कैडर मिला । मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल मनोज को एक सुलझा हुआ ब्यूरोक्रट माना जाता है । फाइनेंस की बेहतर समझ रखने वाले मनोज जोशी का अबतक का ज्यादातर कार्यकाल वित्त , उद्योग और वाणिज्य से जुड़े विभागों में रहा है । सब डिविजनल मजिस्ट्रेट में पहली पोस्टिंग के बाद उनकी नियुक्ति डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रीज सेंटर में जेनरल मैनेजर , मैनेजिंग डायरेक्टर इंस्टिच्युशनल फाइनेंस और डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के तौर पर हुई । 1999 में उन्हे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया , जहां से 2004 में उन्हे चार वर्षों के लिए फारेन पोस्टिंग पर वाशिंगटन डीसी स्थित कामर्स एम्बेसी में काउंसलर नियुक्त किया गया। वहां से लौटने के बाद वे केरल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कारपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर बनाए गए। 2008 से 2011 तक उन्होंने विभिन्न विभागों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिनमें मुख्यमंत्री के सेक्रेटरी से लेकर पीडब्ल्यूडी, पोर्ट सहित कई विभाग शामिल थे । वर्ष 2012 में पुनः ये केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पांच साल के लिए गए ।जिसमें उन्होंने ज्वाइंट सेक्रेटरी के तौर पर डीओपीटी, फाइनेंस और एमएसएमई में कई महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
2017 में कैडर में लौटने के बाद से ही उन्हें वित्त विभाग से जोड़ दिया गया और उनके नेतृत्व में केरल देश के सभी राज्यों से वित्तीय विकास में अव्वल बन गया है । उन्होंने स्विटजरलैंड से कामर्स में डब्लूयटीओ की ट्रेनिंग की है साथ ही आइआइएम , बैंगलोर से ई गवर्नेंस अपर्चूनिटी एंड चैलेंज का कोर्स भी किया है । उन्हे शानदार गवर्नेंस और दूरदर्शी सोच का असरदार ब्यूरोक्रेट माना जाता है