विकास और जनसेवा का आदर्श बना रहे आशीष छाबड़ा

विकास और  जनसेवा का आदर्श बना रहे आशीष छाबड़ा

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा के विधायक आशीष छाबड़ा अपने क्षेत्र का विकास नायक फिल्म के अनिल कपूर की तर्ज पर सुधार लाकर करना चाहते हैं। वे उन लोकप्रिय नेताओं में शामिल हैं जो राजनीति कम करते हैं और अपने क्षेत्र के विकास के लिए ज्यादा प्रयासरत दिखते हैं। 

36 साल की आयु वाले आशीष छाबड़ा ने बेमेतरा के पं. जवाहर लाल नेहरू कॉलेज से ग्रैजुएशन करने के बाद पं. रवि शुक्ला विश्वविद्यालय से कॉमर्स में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। इसके साथ ही वे अपने पारंपरिक व्यवसाय कृषि से भी जुड़े हैं। जरूरतमंदों की मदद के पक्षधर आशीष ने युवावस्था में ही कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। जल्दी ही उन्हें बेमेतरा का जिलाध्यक्ष बना दिया गया। ये उनके जनसंपर्क और समाजसेवा का ही असर था कि वर्ष 2018 के चुनाव में जनता ने उन्हें भारी मतों से जिताकर विधायक बनाया। 

बेमेतरा में लोग आशीष छाबड़ा को काफी पसंद करते हैं। उनका काम का जो स्टाइल लोगों को अपनी तरफ खींचता है। साथ ही उनका अपने क्षेत्र के प्रति लगाव और इसको बदलने का जज्बा भी लोगों के साफ दिखी पड़ता है। इसीलिए लोगों के बीच वह काफी लोकप्रिय हैं। आशीष चाहते हैं कि उनके क्षेत्र से तमाम तरह की बुराइयां पूरी तरह से दूर हो जायें और उनका क्षेत्र बाकी क्षेत्रों के लिए एक आदर्श बने।

आशीष चोपड़ा के स्टाइल के तो बड़े बड़े लोग फैन हैं। विधायक बनने के बाद वे अपने क्षेत्र बेमेतरा में घूम-घूम कर लोगों से शिकायतें और सुझाव लेते हुए कई बार देखे जा सकते हैं। वे अलग-अलग विभागों में जाकर वहां औचक निरीक्षण करते हैं और कार्रवाई करने के अलावा जरूरी सुझाव भी देते हैं। वे कई बार कड़े तौर पर अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश भी देते हैं ताकि वे अपना काम ईमानदारी से कर सके।

कोरोना वायरस के प्रकोप से अपने क्षेत्र बेमेतरा विधानसभा को सुरक्षित रखने के लिए आशीष छाबड़ा ने कई तरह के प्रयास किए हैं। वह खुद लोगों के बीच जाकर लोगों को जागरूक करते हैं।

आशीष छाबड़ा का लोगों के लिए काम का जज्बा तब दिखा जब कोरोना महामारी के वक्त अपने क्षेत्र के निवासियों की सुरक्षा कमान उन्होंने खुद संभाली। अपने कार्यालय में कन्ट्रोल रूम बनाकर प्रतिदिन जरुरतमंदो को सहयाता उपलब्ध कराने की व्यवस्था बनाई। उन्होंने इस महामारी की सुरक्षा हेतु शासन प्रशासन से समन्वय बनाकर प्रतिदिन हजारों लोगो तक सहायता पहुँचाई। खुद डोर टू डोर जाकर लोगों को मास्क तथा सैनिटाइजर का वितरण किया। साथ ही लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के उपाय भी बताए। साथ ही उन्होंने अपनी विधायक निधि के कोष में से मुख्यमंत्री सहायता कोष में ₹20 लाख रुपए देने की अनुशंसा भी की है ताकि मुख्यमंत्री प्रदेश के हित में उसका सही इस्तेमाल कर सकें।

फेम इंडिया - एशिया पोस्ट "उम्दा विधायक सर्वे" में व्यक्तित्व, छवि, जनता से जुड़ाव, कार्यशैली, लोकप्रियता, विधानसभा में उपस्थिति और प्रश्न, बहस में हिस्सा, विधायक निधि का उपयोग व सामाजिक सहभागिता आदि 10 मुख्य मापदंड पर किये गये सर्वे में आशीष छाबड़ा को युवा कैटगरी में प्रमुख स्थान पर पाया गया है।

सर्वे स्रोत - विभिन्न प्रश्नों पर विधानसभा क्षेत्रों की राय, विधायिका और मीडिया से जुड़े लोगों से स्टेक होल्ड सर्वे तथा विधानसभा से उपलब्ध डाटा के आधार पर।