एक सक्रिय सोच वाले अिधकारी हैं केशव चंद
केशव चंद्रा 1995 बैच के प्रशासनिक अधिकारी है। इनका जन्म बिहार में 6 अक्टूबर 1969 को हुआ । केशव चंद्रा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से इतिहास में बीए किया इसके बाद पंजाब यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में एमए पढ़ाई की । केशवने पब्लिक मैनेजमेंट एंड गवर्नेंस में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से एमएससी की डिग्री हासिल की । उनका सलेक्शन सिविल सर्विस के लिए हुआ । उन्हें एजीएमयूटी कैडर मिला। ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश में हुई । इसे बाद अरुणाचल प्रदेश में ये एडीओ बनाए गए। दिसंबर 2002 में ये दिल्ली आए।
केशव चंद्रा को पहले नॉर्थ दिल्ली फिर साउथ दिल्ली का डिप्टी कमिश्नर बनाया गया। इसके बाद उन्हें एनडीएमसी में डिप्टी सेक्रेटरी की जिम्मेदारी सौंपी गई । इस पद पर वे 2007 तक रहे और एनडीएमसी में कई अहम सुधार को प्रभावी तरीके से लागू किया । इसके बाद केशव चंद्रा को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के ग्रामीण विकास डिपार्टमेंट में डिप्टी सेक्रेटरी और कला और सांस्कृति विभाग का एडिशनल सेक्रेटरी बनाया गया । आईएएस केशव चंद्रा 2008 में दिल्ली के मुख्यमंत्री के सचिव नियुक्ति किए गए । सीएम ऑफिस में मई 2012 तक रहे । इसके बाद वे कई अहम पदों पर रहे इन्हे फर्मोशन एंड पब्लिसिटी डिपार्टमेंट मे डायरेक्टर, पर्यावरण और वन विभाग में ज्वाइंट सेक्रेटरी रहे. 1995 बैच के प्रशासनिक अधिकारी केशव चंद्रा का तबादला गोवा कर दिया गया। गोवा में वे महिला और बाल विकास विभाग में ज्वाइंट सेक्रेटरी और स्कूल एडुकेशन डिपारम्ट टें गोवा के ज्वाइंट सेक्रेटरी भी रहे । केशव चंद्रा के प्रशासनिक अनुभव को दखे ते हुए उन्हें चीफ इलेक्ट्रोरल ऑफिसर बनाया गया । करीब 5 साल तक व इस पद पर रहे और गोवा में लोकसभा चुनाव को बढ़िया तरीके स संपन्न कराया । फिर वे दिल्ली वापस आए और दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ की जिम्मेदारी सफलता पूर्वक निभाई । आईएएस केशव चंद्रा दिल्ली में पर्यावरण और वन विभाग एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर रह । इस पद पर रहते हुए उन्होंने पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए एक खास अभियान चलाया और इसके तहत दिल्ली एक हजार आरडब्लूऐ को पौधा लगाने को दिए गए कि वे अपने इलाकों के पार्क में पौधा लगाएं ।
इसके साथ युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने के लिए ग्रीन LEAP DELHI CAMPAIGN फेसबुक के जरिए चलाया। साथ ही उन्होंने प्लास्टिक बैग पर बैन लगाने के लिए लोगों से अपील की । इसके बाद केशव चंद्रा की प्रतिनियुक्ति केंद्र में कर दी गई । केंद्र में वे कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्ट्री में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर रहे । वर्तमान में 1995 बैच के आईएएस अधिकारी केशव चंद्रा को कारपोरेट कार्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले एसएफआईओ का निदशक नियुक्त किया गया है। वह 17 दिसंबर 2022 तक इस पद पर रहेंग।