सादगी और सेवा की मिसाल हैं रोहित कुमार सिंह

भारतीय प्रशासिक सेवा के सीनियर अधिकारी रोहित कुमार सिंह शालीन और इनोवेटिव अधिकारी के तौर पर जाने जाते हैं। रोहित कुमार सिंह वर्तमान में राजस्थान में अपर मुख्य सचिव , ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग है । आईएएस रोहित कुमार सिंह का जन्म 13 मार्च 1964 को उत्तर प्रदेश में हुआ। उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक, एमएससी कंप्यूटपर में किया और जर्मन भाषा में डिप्लोमा की डिग्री हासिल की ।
प्रशासनिक सेवा में 1989 में सफलता हासिल की रोहित कुमार को राजस्थान कैडर मिला। ट्रेनिंग के बाद उनकी पहली पोस्टिंग एसडीओ के पद पर भूराजस्व विभाग में हुई। साल 1995 में उन्हें लैंड एंड बिल्डिग और अरबन डिपार्टमेंट का प्रोजेक्ट डायरेक्टर बनाया गया । इसके बाद सूचना व प्रसारण विभाग और साइंस और टेक्नोलॉजी विभाग में डायरेक्टर बनाए गए । उसके बाद रोहित कुमार सिंह को कॉमर्सियल टैक्स और वित्त विभाग में एडिशनल कमिश्नर बनाया गया । इस पद व 2000 से 2003 तक रहे । फिर उन्हें जयपुर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट का
मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया , इस कार्य काल में उन्होंनेट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में काफी सुधार किया। इसके बाद रोहित कुमार सिंह राजस्थान मे कई अहम पदों पर रहे है। सेक्रेटरी ग्रामीण विकास, कमिश्नर इंफॉर्मेशन डिपार्टमेंट और कमिश्नर और सेक्रेटरी इंफॉर्मेशन एंड पब्लिक रिलेशन भी रह चुके हैं । इसके अलावा आईएएस रोहित कुमार बोर्ड ऑफ रवेने्यू अजमेर में मेबर ज्वाइंट सेक्रेटरी और स्पोर्ट्स एंड यूथ अफेयर्स डिपार्टमेंट में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर रहे । इस दौरान उनके काम की जमकर तारीफ हुई ।
प्रशासनिक अधिकारी रोहित कुमार सिंह की 2012 में केंद्र में प्रतिनियुक्ति हो गई। करीब 6 सालतक केंद्र सरकार में उन्होंनेविभिन्न पदों पर अपनी सवाएं दी । इस दौरान वे रोड ट्रांसपोर्ट व ट्रांसपोर्ट मंत्रालय और NHAI मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत रहे । फिर रोहित कुमार की पोस्टिंग राजस्थान कैडर में हुई । इस कार्य अवधि में वे जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरशे न लिमिटेड में चेयरमनै और एमडी रहे । इसके बाद उन्हें हले्थ एंड फैमिली वेलफेयर डिपारम्टमेन्ट राजस्थान का एडिशनल चीफ सेक्रेटरी बनाया गया । उन्होंने कोरोना काल की शुरुआतमें इस पद पर रहते हुए राज्य में कोरोना के खिलाफ लड़ाई की बागडोर संभाली थी। फिलहाल आईएएस रोहित कुमार सिंह राजस्थान सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग के पद पर कार्यरत हैं। रोहित कुमार सिंह को ‘एडमिनिस्ट्रेशन एवं गुड गवर्नेंस’ के लिए दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सम्मानित किया । रोहित कुमार सिंह को यह सम्मान लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केंद्र की ओर से प्रदान किया गया है। रोहित कुमार सिंह की कार्यशैली काफी अलग और सुलझी हुई है। सौम्य स्वभाव के सिंह किसी भी कार्य को अंजाम देने के लिये बहेतर रणनीति बनाते हैं और फिर उसे अमली जामा पहनाते हैं।